जानिए मंत्री गिरीश यादव का प्रोटोकॉल
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_59.html
जौनपुर।राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उ0प्र0 सरकार गिरीश चन्द्र यादव 08 फरवरी 2020 को 03 बजे वाराणसी से जौनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 09 फरवरी 2020 को सेंट जेवियर स्कूल शकरमण्डी में रन जौनपुर रन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तथा 09 से 11 बजे तक प्राथ्मिक विद्यालय मियांपुर में प्रधानमंत्री आवास योजनार्न्तगत आवास के लिए पंजीकरण एवं कैम्प का उद्घाटन एवं लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे। 02 बजे नगर पलिकार परिषद के वार्ड 32 में देवचन्दपुर के मो. लखनपुर में कमला नेहरू इ.का के सामने नाली तक एवं नाले से मोतीलाल मौर्या, पूर्व प्रधान के घर तक इण्टरलाकिंग सड़क का शिलान्यास। नगर पलिका परिषद के वार्ड 32 में देवचन्दपुर के मो. लखनपुर भोला मौर्य की दुकान के सामने से लालजी मौर्या के घर तक इण्टरलाकिंग सड़क का शिलान्यास। नगर पलिका परिषद के वार्ड 32 में देवचन्दपुर के मो. लखनपुर में बशंराज मौर्या की दुकान से जय सिंह मौर्य के घर तक इण्टरलाकिंग सड़क का शिलान्यास करेंगे।