रत्नेश तिवारी के जीवन पर आधारित म्यूजिक एल्बम रत्नांजलि हुआ लांच

जौनपुर | दुनिया में कुछ नाम ऐसे हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय देते अल्प समय में ही संसार का त्याग कर दिया उन्हीं नामों में से एक नाम है स्व० पं० रत्नेश कुमार तिवारी का जो कम समय में ही अपना नाम रोशन कर गए । स्व० रत्नेश तिवारी जी के जीवन पर आधारित गीत को बुधवार को उनके सिविल लाइंस स्थित राम स्वरूप भवन आवास पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सांसद राजेश मिश्रा द्वारा लांच किया गया । इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश मिश्रा  ने कहा कि जौनपुर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार में जन्मे पंo रत्नेश कुमार तिवारी राष्ट्रीयता, कर्मठता और उच्च राजनीतिक विचारधारा से प्रभावित थे । वह स्व० पं० भगवती दीन तिवारी पूर्व विधायक के पौत्र थे,अधिवक्ता पिता स्वo रमेश चंद तिवारी की सज्जनता व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री माता स्व० गिरिजा देवी तिवारी की चरित्रिक दृढ़ता भी उनमें कूट कूट कर कर भरी थी । इसी क्रम में वरिष्ठ नेता हरिप्रसाद सिंह ने कहा कि रत्नेश तिवारी राजनीतिज्ञ ही नहीं संवेदनशील समाजसेवी भी थे । यदि उनके पास कोई जाता था तो उसकी हर संभव मदद करते थे । वह मुस्लिम भाइयों, सभी धर्मों के धर्मगुरुओं, डॉक्टर ,वकील ,पत्रकार, शिक्षक, सरकारी अधिकारी और साहित्यकार व शायर सभी के साथ उनकी निकटता थी ।वक्ताओं ने कहा कि उनका मिलनसार स्वभाव हर किसी को मोह लेता था एवं उनके अविस्मरणीय व्यक्तित्व को कतई भुलाया नहीं जा सकता है । ज्ञात हो सन 2009 में रत्नांजलि स्मारिका का विमोचन पूर्व राज्यपाल  माता प्रसाद  द्वारा किया गया था ।  रत्नेश तिवारी पर आधारित गीत के बोल संतोष यादव द्वारा लिखे गए । इस गीत को गाया नितिन लगन ने । इस अवसर पर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी फैसल हसन तबरेज, शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला, जिला महिला अध्यक्ष चित्रलेखा सिंह, राकेश सिंह,तरुण तिवारी,अरुण पांडे,दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष विजय सिंह बागी , रंजीत राही, लालमन यादव, देव आनंद मिश्रा राहुल मौर्य देवेंद्र सिंह,राकेश मिश्रा, रमाशंकर पाठक, बबलू गुप्ता, उस्मान अली, अशरफ अली, गौरव सिंह, प्रमोद तिवारी विशाल सिंह,विजय बहादुर सिंह ,ओम प्रकाश दुबे नितिन लगन, आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन कर रहे रत्नेश तिवारी जी के पुत्र सिविल कोर्ट न्यायालय के अधिवक्ता राजन तिवारी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Related

featured 638164135064193502

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item