जंगली जानवर के हमले से एक युवक बुरी तरह से जख्मी

जौनपुर। जिले सिकरारा थाना क्षेत्र के सोनपुर में जंगली जानवर के हमले से एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया दो युवको ने भागकर अपनी जान बचाई। गांव में तेंदुआ आने की अफवाह फैलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जानवर की तलास शुरू कर दिया है।
सिकरारा के सोनपुरा गांव स्थित निषाद बस्ती का नीतीश (14) पुत्र फूलचंद सुबह करीब साढ़े सात बजे सरसो का खेत देखने अपने साथी अमन और विशाल के साथ गया था। इस दौरान उनके साथ पालतू कुत्ता भी मौजूद था। तभी वहां तेंदुआ जैसा कोई जानवर देख कुत्ता भौंकने लगा। नीतीश थोड़ा आगे बढ़ा तो सरसों में छिपे बैठे जानवर ने उसके पीठ पर पंजा से हमला कर दिया। इस बीच कुत्ता जानवर पर टूट पड़ा। जंगली जानवर के हमले के बाद तीनों किशोर शोर मचाते गांव की तरफ भाग गए। वहीं बच्‍चों का शोर सुनकर गांव के लोग लाठी- डंडा लेकर नदी की तरफ दौड़ पड़े। सरसों के खेत में काफी खोजबीन के बाद भी जानवर नहीं दिखाई पड़ा। वहीं जंगली जानवर की आशंका में गांव वालों ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दे दिया है। पुलिस किशोर को अस्‍पताल लेकर पहुंची और इलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगो को आशंका है कि हमलावर जानवर अभी भी सरसों के खेत में छिपा है। इसलिए वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जानवर की तलास शुरू कर दिया है। 

Related

featured 591373731030279491

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item