अध्यापक के इंतजार में बच्चे स्कूल बाहर खड़े रहे घंटो

जौनपुर।  15 फरवरी केराकत तहसील के विकास खण्ड मुफ्तीगंज के प्राथमिक विद्यालय असवारा के अध्यापकों का बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।अध्यापक आये दिन मन माने ढ़ंग से देर से विद्यालय खोलते है और समय से पहले बन्द करके चले जाते है।काफी दिनो से मिल रही शिकायत पर जब करीब साढे  नौ बजे मीडिया कर्मी की टीम पहुंची तो स्कूल गेट पर ताला बंद मिला दर्जनों बच्चे बाहर इधर ऊधर घूम रहे थे   पूछने बताया कि अध्यापक रोज देर से आते हैं हम रोज घंटो इन्जार करते हैं यहाँ पर प्रार्थना भी नहीं करते हैं करीब पौने दस बजे एक सहायक अध्यापक आये तो पूछने पर बताया कि दूर से आते हैं इसलिए कभी- कभी देर हो जाती है।देर हो जाने के कारण आज प्रार्थना नहीं हो पाई है। वही मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि अध्यापक हमेशा देर से आते हैं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। जबकी सरकार बच्चो के भविष्य को उज्जवल करने के लिए के अध्यापकों को मोटी तनख्वाह देती है बावजूद इसके अध्यापक कभी भी समय से नहीं आते हैं।इतना ही नही बच्चों को भोजन भी अच्छा नहीं मिल पाता है वही सभी अध्यापक,आगनवाड़ी व सफाई कर्मी ने उपजिलाधिकारी के नाम से लेट आने पर लिखित प्रार्थना पत्र में माफी की मांग की ऐसा दुबारा नहीं करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item