जानिए क्यों कांग्रेसियो ने जिले के विधायको को दिया ज्ञापन

 जौनपुर।  जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा किसान जन जागरण अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम में आज जनपद जौनपुर के समस्त विधायकों को व उनके प्रतिनिधियों को 8 सूत्री ज्ञापन दिया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में सदर विधायक व राज्य के मंत्री गिरीश यादव के प्रतिनिधि अजय सिंह को उनके कार्यालय पर , मल्हनी के विधायक व पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव के आवास पर जाकर के ज्ञापन दिया। मांग किया कि आप सरकार से सवाल उठाएं कि किसानों को छुट्टा जानवर जिस तरह से उनकी फसलों को नुकसान कर रहे हैं उनको बचाने के लिए पंचायत स्तर पर गौशाला का गठन किया जाए और प्रत्येक जानवर पर  डेढ़ सौ से 200 किया जाए।  खाद, बीज, डीजल ,बिजली, कीटनाशक पर 50% तक सब्सिडी दी जाए।  गेहूं के धान की खरीद में जो भुगतान किसानों को मिलना वह 15 दिन के अंदर सरकार सुनिश्चित करें। सभी किसानों के पूर्ण कर्जा माफी सुनिश्चित की जाए, न्याय पंचायत स्तर पर फल सब्जी की फसलों को बेचने हेतु सरकारी कम दाम में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था की जाए, अन्य अनाज के लिए गोदामों की स्थापना हो, किसानों के हित के लिए किसान आयोग का गठन किया जाए।  अगर किसान खेती से मुंह मोड़ लेगा तो देश हमारा बड़े संकट की तरफ अग्रसर होगा।  इस मौके पर आजम जैदी ,राकेश सिंह "डब्बू",गौरव सिंह "सनी", नीरज राय मुफ्ती हाशिम मेहंदी, रवि शंकर शुक्ला अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रियाज अहमद एडवोकेट, , आबिश इमाम सनी, मोहम्मद फैज एडवोकेट राजकुमार निषाद जाहिद मंसूरी महमूद खान,अशरफ़ अली, मोहम्मद सलाह मंसूरी मोहम्मद शाहनवाज, फरमान हैदर सतीश निषाद आदि मौजूद रहे।

Related

featured 3033823456994054518

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item