बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी , तैनात किये गए मजिस्ट्रेट

जौनपुर ।  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने 18 फरवरी से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों का जायजा लेने जिला विद्यालय निरीक्षक पहुंचे, जहां पर उनके द्वारा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा जिला विद्यालय निरीक्षक तथा कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में जिन अध्यापकों की ड्यूटी लगी है वह समय से परीक्षा केंद्र पहुंचे। जिलाधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेकर निस्तारण कराया जाए। परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न करानेए के लिए 09 सचल दस्ते बनाये गये है जो कि निरंतर परीक्षा केन्द्रो पर निगरानी रखेंगे। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा 02 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,06 जोनल मजिस्टेªट एवं 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये है। 14 अतिसवेंदनशील तथा 33 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर अलग से 47 मजिस्टेªटों की तैनाती की गयी है। 
   बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से प्रारम्भ होकर 06 मार्च 2020 तक 02 पालियों में सम्पन्न होगी प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 08 बजे से 11ः15 तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 02 बजे से 05ः15 बजे तक सम्पन्न होगी।  बोर्ड परीक्षा हेतु कुल 238 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें हाई स्कूल में कुल 98886 तथा इंटरमीडिएट में कुल 83463 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

Related

news 5421349634059745951

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item