पी0ओ0 डूडा ने ऊषा राय को किया कार्यमुक्त, प्रधान मंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से पैसा लेने का आरोप

जौनपुर । परियोजना अधिकारी, अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि सामुदायिक आयोजक (सी0ओ0) ऊषा राय को उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना तथा कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लघंन किये जाने के आरोप में डूडा विभाग से कार्यमुक्त कर दिया। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि ऊषा राय द्वारा एन0यू0एल0एम0 के कार्यो में डूडा विभाग में सामुदायिक आयोजक (सी0ओ0) में सूडा मुख्यालय द्वारा नियुक्त की गई थी परन्तु इनके द्वारा अपने एन0यू0एल0एम0 के कार्यो रूचि न लेकर मात्र प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के कार्य में ही लिप्त रहकर आवास के नाम पर लाभार्थियों से धनउगाही किया जा रहा था, जिसके लिए उन्हें बीते सितम्बर माह में चेतावनी पत्र भी जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि बीते 03 फरवरी को आवास की लाभार्थी गुडि़या देवी पत्नी स्व0 राजमनि व हीरावती देवी पत्नी लालजी निषाद निवासी मियांपुर जौनपुर के द्वारा आवास के नाम पर पैसा लिये जाने का लिखित बयान दर्ज कराया गया था और बीते 15 फरवरी को कृष्ण कुमार यादव, सभासद, मियांपुर एवं उनके साथ आये शिकायतकर्ताओं से बहस व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए फौजदारी आमादा हो गई थी। उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना तथा कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लघंन किये जाने के आरोप में सी0ओ0 ऊषा राय को डूडा विभाग से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियो को सचेत करते हुए कहा कि ऊषा राय का अब डूडा विभाग से कोई लेना-देना नही है। इसके बावजूद यदि कोई लाभार्थी इनसे आवास के नाम पर पैसा का लेन-देन करता है, तो उसका जिम्मेदार लाभार्थी स्वयं होगा। 

Related

news 153936551280964565

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item