जल को बचाने का प्रयास हर व्यक्ति करेः पुलिस अधीक्षक
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_933.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के मुक्तांगन परिसर में 27 वां प्रादेशिक रोवर्स /रेंजर्स समागम का समापन सोमवार को हुआ।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जौनपुर श्री अशोक कुमार ने कहा कि मानव की इच्छा का अंत नहीं है, इसे सीमित रखने वाला ही आदर्श मानव कहलाता है। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है, इसे बचाने का प्रयास हर व्यक्ति को करना चाहिए, मगर व्यक्ति में यह संस्कार रोवर्स रेंजर जैसी संस्थाएं ही भर सकती हैं, क्योंकि अनुशासन और सेवा का भाव यह संस्था ही सिखाती है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एवं विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी एम. के. सिंह ने कहा कि रोवर्स रेंजर के माध्यम से व्यक्ति, समाज और देश का विकास होता है। इसका अनुशासन ही व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है।
अध्यक्षता करते हुए आशु कवि दरबारी लाल ने रोवर्स रेंजर के विद्यार्थियों को आर्शीवचन दिया। इसके पूर्व विश्वविद्यालय इकाई के समन्वयक डा. जगदेव ने अतिथियों का स्वागत किया। तीन दिवसीय समागम समारोह में रोवर्स और रेंजर दोनों में विजेता वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की टीम बनी। उपविजेता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की टीम रही। कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने विजेता टीम को स्मृति चिंह्न और मेडल देकर सम्मानित किया। संचालन डॉ शफी उज्जमा ने किया।समारोह में डा. कामनी श्रीवास्तव, डा. राजेन्द्र सिंह हंसपाल, डा. अमरजीत, डा. मनोज मिश्र, डा. महेश कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, एसपी सिंह, डॉ संजय सिंह,राकेश मिश्रा राकेश मिश्र, हीरालाल यादव, डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ.मनोज तिवारी, आर.के.जैन,राकेश सैनी इत्यादि थे।
Posted by
Www.shirazehind.com