14 लाख रूपये का गेहूं डकारने वाला गिरफ्तार

जौनपुर।  मडि़याहूं विकास खण्ड के मेहदी गांव में पीसीएफ क्रय केंद्र के सचिव को 14 लाख के गेहूं के गबन के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले साल हुई खरीद के मामले में गबन की बात सामने आयी थी। इसके बाद सचिव को नोटिस जारी की गई और एफआईआर दर्ज कराई गई थी। 15अक्टूबर 2019 को पीसीएफ के जिला प्रबन्धक वीरेन्द्र कुमार यादव ने सिकरारा थाने में तहरीर देते हुए सचिव पर गबन का आरोप लगाया था।
 तहरीर में बताया गया कि साधन सहकारी समिति मेहदी के क्रय केंद्र के सचिव आदित्य दुबे ने 7314.5 कुन्तल गेहूं की आनलाइन खरीददारी की। इसमे से 6608 कुन्तल गेहूं विभाग में जमा कराया। बाकी बचे 669.5 कुन्तल गेहू के बाबत बार-बार विभागीय नोटिस दी गयी लेकिन वह टालमटोल करते रहे। इस गेहूं की कीमत 14लाख 12 हजार 531 रुपये आंकी गई। जब सचिव ने जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409, आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। विवेचना अधिकारी थाने के एसआई रामाश्रय यादव ने जांच की और आनलाइन खरीददारी का ब्योरा जुटाया। मंगलवार की सुबह गुलजारगंज बाजार के समीप दुदौली मोड़ से सचिव आदित्य दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related

news 535205620476713006

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item