14 बंगलादेशी समेत दो भारतीय गाइड गिरफ्तार

जौनपुर। नगर के लालदरवाजा बेग़मगंज स्थित एक मौलाना के द्वारा लिये गये किराए के मकान से पुलिस ने केंद्रीय खुफिया एजेंसी की इनपुट पर पुलिस ने कार्रवाई  करते हुए 14 बांग्लादेशी जमात के लोगो के साथ दो गाइड को गिरफ्तार किया है।
केंद्रीय खुफिया विभाग को जानकारी मिली कि उक्त स्थान पर केराकत कोतवाली के डेहरी का स्थायी निवासी मौलाना मुजीब अकील किराये पर मकान लिया है।जहां 14 बंगलादेशी और एक एक झारखंड और पश्चिम बंगाल के नागरिक कई दिनों से जमात में भाग लेने के लिए आकर ठहरे है।उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर और सरायख्वाजा थाने की पुलिस ने छापेमारी की तो उक्त मकान से 14 बंगलादेशी तथा झारखंड और पश्चिम बंगाल के नागरिक ठहरे मिले।वहां रुके बंगलादेशी नागरिक हाजी हफीजुर्रहमान इमाम के अलावा रफीकुल इस्लाम, मैनुद्दीन नईम, इस्माइल, नूरुद्दीन साहिल,अमीनुल इस्लाम, महबूबरहमान,अरिमूल इस्लाम,रौशन अहमद,आलमीन,ए के फैजुल हक,आकिब हसन महबूब, फिरदौस, सैफुल इस्लाम के साथ ही झारखंड के यासिन अंसारी, तथा पश्चिम बंगाल के मो0अबुल मोटालिब को गिरफ्तार किया है।उक्त लोगो को सरायख्वाजा पुलिस, स्वास्थ विभाग की टीम के साथ थाने पर ले गयी है। ज़िला प्रशासन मौलाना और जमात के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी में जुट गया है।


Related

news 8939208673670736191

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item