विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के सभी टीचर देंगे अपना एक दिन का वेतन
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_611.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया है कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग की नीति का अनुपालन करते हुए विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से दूरभाषिक वार्ता के आधार पर विश्विद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयीय शिक्षक बन्धु अपने मार्च माह के वेतन से एक दिन का वेतन मुख्य्मंत्री राहत कोष में प्रदान करेंगे। इस संबंध में उन्होंने कार्यकारिणी की तरफ से एक पत्र भी डॉ ज्ञानप्रकाश वर्मा ,क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी, को प्रेषित किया है।ध्यातव्य है कि पूर्वांचल विश्विद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में तकरीबन 700 शिक्षक कार्यरत हैं, जिनके एक दिवस के वेतन से अनुमानतः 30 से 40 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जाने की संभावना है।डॉ विजय ने बताया कि उत्तर प्रदेश विश्विद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ (FUPUCTA) के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चौहान के पत्र दिनाँक 25.03.2020 के आलोक में संघ के पदाधिकारियों में, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-डॉ रामजीत सिंह,कनिष्ठ उपाध्यक्ष-डॉ राजीव त्रिपाठी, महामंत्री-डॉ राहुल कुमार सिंह,संयुक्त मंत्री-डॉ दिनेश कुमार सिंह,मनोज सिंह एवं पंकज सिंह, कार्यालय मंत्री-डॉ नीरज सिंह, कोषाध्यक्ष-डॉ सरफराज नवाज़,प्रान्तीय प्रतिनिधि-डॉ आसिफ़ कमाल से वार्ता उपरांत यह निर्णय लिया गया। साथ ही यह भी विचार किया गया कि हम आगे भी इस महामारी से संघर्ष में राष्ट्रहित में जो भी सहयोग होगा तत्पर रहेंगे।
डॉ विजय ने अपनी कार्यकारिणी की तरफ से समस्त जनता से यह अपील भी की है कि ,दुनियाभर में आतंक फ़ैलाने वाली महामारी कोविड-19 अर्थात कोरोना से बचाव के लिये प्रधानमंत्री के आह्वान पर 21 दिनों के लॉकडाउन को पूर्ण रूप से सफ़ल बनानें का हरसंभव प्रयास करें क्योंकि यह न केवल अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपरिहार्य है अपितु समाज के प्रत्येक सदस्य की सुरक्षा के लिये अनिवार्य है। इस परिस्थिति को अवसर में बदले घर पर रहते हुए अध्ययन चिंतन मनन के साथ समाज के ज़रूरतमन्द लोगो की मदद भी करे।उन्होंने सोशल डिस्टेन्स के साथ स्वच्छता पर बल देते हुए इस संकट से जूझने वाले डॉक्टर्स,नर्स मेडिकल स्टाफ़, पुलिस बल और अधिकारी वर्ग के साथ देश और प्रदेश के नेतृत्वकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।