तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले 50 लोग पहुंचे जौनपुर, हड़कंप,रखे गये क्वारंटाइन में
https://www.shirazehind.com/2020/03/50.html
![]() |
फाइल फोटो |
दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पिछले दिनों आयोजित हुए तब्लीगी जमात में शामिल 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद देश में हड़कंप मच गया है। इस धार्मिक कार्यक्रम में मलेशिया,अफगानिस्तान,म्यांमार,थाईलैंड,श्रीलंका समेत देश के सभी राज्यों से लोग शामिल हुए थे। यूपी सरकार के सख्त निर्देश के बाद इसमें शामिल होने वाले की तलास करने का काम शुरू हो गया है। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पहले दिल्ली और नोयडा से बस द्वारा लाये लोगो जांच पड़ताल किया तो उसमें पचास लोग ऐसे पाये गये है जो तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे है। इन लोगो को शिया कालेज में क्वारंटाइन रखा गया है। उनके स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है साथ इन लोगो का पता,ठीकाना और दिल्ली कब गये वहां से कहा कहा गये समेत अन्य बिन्दुओं की जांच मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिला अधिकारी भू एवं राजस्व से जांच करायी जा रही है।
दिनेश कुमार सिंह डीएम