श्री शारदा शक्तिपीठ नवरात्र के प्रथम दिन से 31 मार्च तक बन्द रहेगा

जौनपुर। श्री शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी मंदिर) में होने वाली दर्शनार्थियों की भीड़ में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी दर्शनार्थी के आ जाने की आशंका को ध्यान में रख कर मंदिर में मंगलवार 31 मार्च तक दर्शनार्थियों के आने पर रोक लगा दी गई है। बुधवार, 25 मार्च से नवरात्र उत्सव में पूजा-पाठ सहित समस्त धार्मिक कार्यक्रम ट्रस्टियों की देखरेख में मंदिर प्रबंधन यथावत जारी रखेगा। शक्तिपीठ के प्रधान न्यासी महंत सूर्य प्रकाश जायसवाल ने बताया है कि कोरोना वायरस के प्रकोप से फैल रही महामारी के खतरे से आम जनजीवन को बचाने के लिए हो रहे प्रयासों के तहत मंदिर ट्रस्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मंदिर ट्रस्ट इस बात से सहमत हैं कि इस विश्वव्यापी संकट की घड़ी में स्वयं को और दूसरों को संक्रमण से बचाने की यथासंभव कोशिशें करना ही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भीड़ न लगने देना और भीड़ का हिस्सा न बनना अत्यंत आवश्यक है। श्री जायसवाल ने इस महामारी से बचने के लिए सभी से सरकार, प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील भी किया है। उन्होंने आम जनता से प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को पूर्ण समर्थन और आवश्यक सहयोग दिए जाने का आह्वान किया है। सभी मां के भक्तों से निवेदन है कि घर मे ही कलश स्थापना कर पूजन करें और माँ शारदा से प्रार्थना करें जल्द इस कोरोना वायरस से विश्व से पर लगाये एवं जनमानस को को निरोग रखें।

Related

news 7093787526170676603

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item