62 गाड़ियों के माध्यम से नागरिकों को उपलब्ध होगा खाद्यान्न

जौनपुर । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 62 गाड़ियों से खाद्यान्न मोहल्लों में उपलब्ध कराया गया। 120 ठेले लगाए गए तथा 39 दुकानें ऐसी हैं जो टेलीफोन पर आर्डर से घर सामान पहुंचा रही है।ं 17 मेडिकल की शॉप ऐसी हैं जो दवा टेलीफोन पर घर पहुंचा रही हैं। 06 हजार से अधिक भोजन के पैकेट बनवा करके पूरे जनपद में गरीबों में बटवाए गए हैं। सभी सामाजिक संगठन इस काम में लगे हुए हैं । 5100 श्रमिक जो श्रम विभाग में पंजीकृत उनके खातों में सरकार द्वारा आज रू1000 भी डाला गया है। 11 लोग ऐसे हैं जिन्होंने क्वॉरेंटाइन के नियमों को नहीं माना उनके खिलाफ एफआई आर दर्ज कराई गई । 02 लोग जो मुनाफाखोरी करते हुए पाए गए उनके खिलाफ एफआई आर दज कराई गई है। 9570 मुसहर परिवारों में 05 किलो आटा, 02 किलो चावल, 01 किलो दाल, 01 किलो चीनी, 01 किलो नमक, 10 बिस्किट के पैकेट तथा हल्दी और मसाले का 01 पैकेट बनाकर खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से उनके घरों में भेजा गया । अब तक 3000 परिवारों में भेजा जा चुका है यह सभी सामाजिक संगठनों ने ही उपलब्ध कराया है।मजिस्ट्रेट और पुलिस लगातार भ्रमण कर रही है और सुनिश्चित कर रही है कि लोग घरों के बाहर अनावश्यक रूप से ना निकले और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करें। मंडियों में उचित व्यवस्था की गई है । सभी किसान भाइयों को छूट दी गई है कि वह अपने खेत के उत्पाद लाकर के मंडी में बेचे। इसी प्रकार पशुपालकों को भी छूट दी गई कि वह अपने दूध को लाकर के मंडियों में बेचे। चारे की गाड़ियों और भूसे की गाड़ी पर कोई रोक नहीं है । किराना की दुकाने सुबह 6ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक खुलेंगी । मेडिकल की दुकान 24 घंटे खुलेगी । पेट्रोल पंप खुले हुए हैं । अंडे खराब हो रहे थे इसको देखते हुए भी निर्णय लिया गया कि अंडे की दुकान भी खोल सकते हैं। ब्रेड बिस्किट बनाने वाले अपनी फैक्ट्री भी चला सकते हैं तथा उनकी बिक्री भी कर सकते हैं । जिलाधिकारी ने कहा कि जिले मे खाद्यान्न की कोई कमी नही है    । कंट्रोल रूम स्थापित है इस कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन करके अपनी समस्या बता सकते है, उसकी समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाएगी । कोई भूखा ना रहे यह सुनिश्चित किया जाएगा । दो कम्युनिटी किचन  चलायी जा रही है। हर तहसील में एसडीएम द्वारा कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं और पूरी,सब्जी, पुलाव के पैकेट बनाकर के उपलब्ध कराये जा रहे हैं। सभी से अपील है कि धैर्य रखें। इस संकट की घड़ी में हम सब को एकजुट रहना है । जनता से भी अपील है कि जो लोग सक्षम है वह अपने आस-पड़ोस में जरूर देखें अगर कोई भूखा हो और उसकी मदद कर सकते हो तो अवश्य करें।

Related

news 2726729061276518550

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item