देश, विदेश से आये लोग अलग रहे

जौनपुर।  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद में 29 मार्च   तक 434 लोग विदेश से एवं 12080 लोग अन्य राज्यों से आए हैं । बाहर से आये व्यक्तियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने घरों में अलग रहे ,किसी को स्पर्श न करे । उन्हाने कहा कि शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि बाहर से आये लोग घर के बाहर निकलकर घूमते हैं। जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को इस संबंध में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है । उन्हाने कहा कि 11 लोगों के खिलाफ क्वारेनटाइन के नियमों को ना मानने के कारण एफआईआर दर्ज की गई है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जो बाहर से आये लोग 14 दिन से अधिक क्वॉरेंटाइन में रह चुके है, उनमें कोरोना के लक्षण प्रतीत होते हो तो उनको घर से लाकर प्रशासन द्वारा बनाई गइ व्यवस्था में क्वॉरेंटाइन में रखा जाए और उनकी निगरानी की जाये। इसी प्रकार ऐसे लोग हैं जिनका 14 दिन अभी पूरा नहीं हुआ लेकिन उनमें किसी प्रकार के लक्षण परिलक्षित होते हैं तो उनको भी लाकर प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्था के अंतर्गत रखा जाए एवं निगरानी की जाए तथा ऐसे सभी संदिग्ध लोगों के नमूने  लेकर बीएचयू में जांच के लिए भेजा जाये।

Related

news 3507410964391294632

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item