चार घण्टे बंटेगा उर्वरक,भीड न लगे

जौनपुर ।   जिलाधकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि कोविड-(19 ) के प्रकोप से उत्पन्न स्थिति के परिप्रेक्ष्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु निर्णय लिया गया है कि वर्तमान में गन्ना बुवाई के कारण कृषकों में उर्वरक की मांग बनी हुई है इसलिए कृषक के हित में जनपद की समस्त सहकारी समितियांध् जिला सहकारी बैंक की शाखाओं राजपत्रित अवकाशो के अतिरिक्त अग्रिम आदेशों तक प्रतिदिन पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराह्न 2ः00 बजे तक कार्य करेंगी । समिति ध्शाखा पर सदस्य कृषकोध् ग्राहकों की भीड़ न लगने दें तथा एक बार में 2 से अधिक ग्राहकों की उपस्थिति कदापि न होने दें। खासी ,जुकाम से ग्रसित अथवा बीमार ग्राहकों को समितिध् शाखा पर न बैठने दें। एम पास पर प्रत्येक ग्राहकों का अंगूठा लगवाने से पूर्व ग्राहक के हाथ धुलने हेतु साबुन अथवा सैनेटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से  कराएं। समितिध्शाखा पर अनिवार्य रूप से स्वच्छ जल हाथ धोने के लिए साबुन अथवा सैनिटाइजर रखा जाए।  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वयं अथवा समिति सदस्यध्शाखा ग्राहकों के मध्य निर्धारित दूरी बनाए रखें। समिति ध्शाखा पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें संभव हो तो स्प्रिट एवं पानी का 01ः10 का घोल बनाकर परिसर में छिड़काव करा कर परिसर को हाइजेनिक बनाएं। कोराना जागरूकता संबंधी नोटिस अपने नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें। संबंधित शाखा प्रबंधक द्वारा जारी परिचय प्रमाण पत्र लेकर ही सचिव अपने समिति पर पहुंचे। बैंकिंग सेवाओं की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए सरकारी बैंक के कर्मचारी ध्अधिकारी बैंक के कार्यकलाप हेतु 10ः00 बजे से अपराहन 2ः00 बजे तक अपनी तैनाती स्थल पर परिचय प्रमाण पत्र के साथ जाएंगे।

Related

news 8256561564877113891

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item