हत्यारोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_854.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर गांव में गत शनिवार को पेट्रोल पम्प के पास मिले शव के मामले में आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया। गौरतलब है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक राम नाथ शर्मा के पुत्र द्वारा वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के निमाइच गांव निवासी पेट्रोल पम्प मैनेजर राकेश कुमार पुत्र शिव नाथ शर्मा के नाम तहरीर दी गई थी।प्रकरण में सरपतहां पुलिस द्वारा आरोपी राकेश कुमार के खिलाफ मुवअव संव 50ध्20 भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302ध्201 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। सोमवार की सुबह बतौर मुखबिर आरोपी के राम नगर बाजार के पास मौजूद होने की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय कुमार चैरसिया सरायमोहिउद्दीनपुर चैकी प्रभारी विवेक कुमार तिवारी मय हमराह मौके पर पहुंचकर हत्यारोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के उपरांत अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया।