किसान की आमदनी दुगुना करें:पशुधन मंत्री

 जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में विश्वविद्यालय के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र एवं इंडियन डेयरी एसोसिएशन वाराणसी चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार की देर ‌शाम विश्वविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन प्रदेश के पशुधन मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश के ‌पशुधन मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि किसान की उन्नति के लिए पशु ऋण अति आवश्यक है। इस क्षेत्र में डेयरी कंपनी की और सहकारिता संस्थाओं की मदद से पशु ऋण दिलाने में किसानों की मदद की जानी जरूरी है। इसमें आने वाली समस्याओं का निदान ये संस्थाएं जिलाधिकारी से मिलकर कराएं। उन्होंने कहा सरकार हर हाल में किसान की आमदनी दुगना कर 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहती है। सेमिनार में यह फैसला लिया गया कि जिलाधिकारी को ऋण के लिए सभी औपचारिकता पूरी का एक सप्ताह के अंदर अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर स्टेयरलॉक कंपनी बंगलुरु के क्षेत्र अधिकारी डॉ अमरजीत यादव ने कहा कि पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान से किस प्रकार पशुओं की उत्तम नस्ले प्राप्त की जा सकती हैं। उनकी देखरेख और आवासीय व्यवस्था कैसी हो इस पर उन्होंने अपने सुझाव दिए। बैफ पुणे के पशु चिकित्सक डॉ. विकास तिवारी ने सार्टेड सीमन के माध्यम से पशुओं की नस्ल सुधार, उत्पादन क्षमता बढ़ाने पशुओं को स्वस्थ रखने हेतु आवश्यक सावधानियां एवं उपचार पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मैफिल एग्रो लिमिटेड कोलकाता के जनरल मैनेजर डॉ आर के शुक्ला किसानों के लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला। सेमिनार के दूसरे सत्र में किसानों के सवालों के जवाब और समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजारत्नम और धन्यवाद ज्ञापन डॉ.राजकुमार नोडल अधिकारी ने किया।

Related

news 597234873192038931

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item