नदी में डूबे युवक का सूराग नहीं

जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गूलर घाट पर शनिवार को दो भाई एक साथ नाव पर मछली पकड़ने के लिए जा रहे थे। छोटा भाई 32 वर्शीय सुरेन्द्र निषाद  उर्फ पंडित नाव चला रहा था। अचानक वह नदी में गिर कर डूब गया। बड़ा भाई खंझारी निषाद कुछ समय बाद पीछे पलट कर देखा की उसका भाई नाव पर नहीं है। गोमती नदी का पानी हिलोरा मारा रहा है। आनन-फानन में नदी में कूद कर वहसुरेन्द्र की तलाश करने लगा। कुछ देर के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला तो उसने परिवार वालों को इसकी सूचना भेजी। मौके पर सैकडों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।  लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सैकड़ों भीड को हटाया और गोताखोर की मद्द से 6 घंटे के अथक प्रयास के बाद भी कुछ पता नहीं चला।  नखास मोहल्ला निवासी सुरेन्द्र निषाद  नाव से अपने भाई खझांरी के साथ मछली मारने के लिए निकले थे। जैसे ही वह गूलर घाट पर पहुंचा और नदी में डूब गया। डूबने की सूचना परिवार वालों को जब मिली तो मानो उनके पैरोतले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में उसकी मां दौड़ते हुये घटना स्थल पर पहुंच गई।

Related

news 4110728194147874266

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item