मरीजों को भगा रहे डाक्टर
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_291.html
जौनपुर। कोरोना के डर से मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजो का इलाज नहीं कर रहे है। दवा लेने के लिए या मरीज दिखलाने के लिए जब लोग जाते है तो डाक्टर उनको बगैर कोई चिकित्सकीय परामर्श के उन लोगों को दूर से ही भगा देते हैं। एण्टी रैबीज का इंजेक्शन मछली शहर में पिछले एक महीने से नहीं है जब कोई मरीज डॉक्टरों से कहता है कि हमको कुत्ता काटा है इंजेक्शन लगाइए, तो उन मरीजों को डॉक्टर बोलते हैं जाइए प्राइवेट में दिखलाइए हमारे पास न दवा है न ही इंजेक्शन है।

