वाराणसी से पैदल मछलीशहर पहुंचे
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_917.html
जौनपुर। वाराणसी से पैदल चलकर 10 लोगों का काफिला मछलीशहर पहुंचा। ये लोग भूखे प्यासे पैदल चल रहे थे। क्षेत्र के जन सहारा फाउंडेशन के समाजसेवी अफसर अली, आतिफ अंसारी, अब्दुल हई आदि लोगों ने उनको नाश्ता पानी और खाने का प्रबंध बजरंग दल द्वारा कराया, और आश्वासन दिया कि तुम लोग घबराओ नहीं तुम लोग को कुछ न कुछ हम से जो बन पड़ेगा वो किया जाएगा। सब को लेकर मछलीशहर थाना गए। जहाँ इनकी समस्या की गंभीरता को देखते हुए थाने पर तैनात पुलिस द्वारा एक ट्रक रुकवाकर उन लोगों को आगे के लिए रवाना कर दिया। कस्बा इंचार्ज शिवराज सिंह, आलम, विजय कुमार, कालिका सिपाही, द्वारा लॉक डाउन के दौरान लोगो की मदद के लि लोगों ने सराहना किया।

