सपा की बैठक में जुटे तमाम सपाजन, सभी ने कहा- अगली सरकार हमारी होगी

जौनपुर। समाजवादी पार्टी मासिक बैठक जिला कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मौके पर श्री यादव ने विधान परिषद स्नातक व शिक्षक चुनाव के सन्दर्भ में चर्चा करते हुये कहा कि यह चुनाव जल्द ही होने की सम्भावना बन रहा है। जहां चुनाव आयोग इस चुनाव की घोषणा कर सकता है, वहीं राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व की मंशा है कि हम लोग बूथवार मतदान केन्द्र पर अपने प्रभारियों का चयन कर लें जिससे हम चुनाव में अपने सही तरह से मतदान करा सके। वहीं उन्होंने सभी विधानसभा अध्यक्ष को उनके क्षेत्र में बने मतदान केन्द्रों की सूची देकर हर मतदान केन्द्र पर सक्रिय नेता को प्रभारी बनाने का निर्देश देते हुये उनको उस मतदान केन्द्र में कितने समाजवादी विचारधारा के मतदाताओं का मत है, सम्पर्क कर डलवाने का का काम करें। साथ ही जहां भी जरूरत पड़ेगी, वहां जिले से लेकर प्रदेश के नेताओं की टीम भेजने का काम होगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने  कहा कि जिस तरह दिल्ली की जनता ने विकास को चुनकर यह साबित कर दिया कि जनता अब हिन्दू-मुस्लिम नफरत फैलाने वाले को नहीं चाहती है। वे सिर्फ विकास चाहती है। वैसे हम लोगों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम लोग गांव में जाकर जनता के बीच अखिलेश व योगी सरकार के बारे में लोगों को बतायें। समाजवादी सरकार में जिन लाभकारी योजनाएं चलायी गयी थीं, उसको योगी सरकार द्वारा रोक दिया गया है जिससे किसान, नौजवान, व्यापारी से लेकर हर वर्ग परेशान है। अगर आप लोग यह बात समझाने में कामयाब हो गये तो आगामी 2022 में समाजवादी सरकार जनता बनाने में चूक नहीं करेगी। हम लोगों को सतर्क रहना है, क्योंकि भाजपा के पास झूठ का पिटारा है। उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं है, इसलिये जनता को बहकाने के लिये कोई झूठ का ऐजण्डा तैयार कर रही होगी।
इस अवसर पर पूर्व सांसद तुभानी सरोज, पूर्व श्रद्धा यादव, डा. अवधनाथ पाल,राजनाथ यादव श्याम बहादुर पाल, निवर्तमान जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, सोचन राम विश्वकर्मा,रामजतन यादव, केशजीत यादव, कैलाश यादव, रमापति यादव, श्रवण जयसवाल, पूनम मौर्या, गजराज यादव, प्रभाकर मौर्या माला शुक्ला, मालती निषाद इन्दु प्रकाश सिंह, डा. ईश्वर लाल यादव, लक्ष्मी कान्त यादव, राजेन्द्र यादव, गजराज यादव, नन्द लाल यादव, शिवसन्त यादव, प्रिंसू यादव, , धर्मेन्द्र सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन निवर्तमान जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

Related

politics 470337483556737199

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item