बिना गुरू के ज्ञान संभव नहीं

 जौनपुर। नगर के शास्त्रीनगर स्थित एसबीएस पब्लिक स्कूल का 13वां वार्षिकोत्सव 29 फरवरी को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निर्देशक रक्षा मंत्रालय भारत सरकार रतेन्द्र कुमार मिश्रा एवं विशिष्टï अतिथि मुख्य न्यायाधीश श्रीमती अलंकृता शक्ति रहीं। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अध्यापक के साथ माता-पिता की भूमिका अहम होती है। गुरू और शिष्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि बिना गुरू ज्ञान संभव नहीं। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की छात्रा नंदनी, दिव्याभा, श्रुति द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्र-छात्राओं ने दीप-दान नाटक का मंचन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री मिश्र एवं प्रधानाचार्य आनन्द कुमार सिंह ने प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। संचालन परमानन्द मिश्र ने किया। प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति ने अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं, अभिभावकगण मौजूद थे।

Related

news 438394062599458390

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item