स्वस्थ्य रहने के लिए खानपान का रखे विशेष ध्यान, अनिवार्य रूप से करें मॉर्निंग वाक

खेतासराय(जौनपुर) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक समाजिक संस्था के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। जिसमें महिला डॉक्टर सहित लगभग एक दर्जन डॉक्टरों ने निःशुल्क कैम्प में मरीजो का जांच कर आवश्यक दवाइयां मुफ्त में दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनेछा गाँव में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाजिक संस्था इंडियन अलखैर फाउंडेशन के तत्वाधान में मदरसा अरबिया बहरुल उलूम मनेछा में आयोजित हुआ। इस निःशुल्क कैम्प का उद्घाटन समाजसेवी परवेज आलम भुट्टू संस्थापक इडेन पब्लिक स्कूल सबरहद ने फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने निःशुल्क कैम्प को पुनीत कार्य बताया। इसके साथ ही साथ आधुनिक शिक्षा पर बल देते हुए शिक्षा की मुख्य धारा से मदरसों को जोड़ने की बात कही। इसके साथ ही साथ उक्त मदरसे के छात्रों को एक कम्प्यूटर दान किया। निःशुल्क कैम्प में हृदय एवं शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ0 अब्दुल रहमान मुजाहिद, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 फ़ैज़ अहमद, डॉ0 इरफान अहमद, डॉ0 अबू बकर, डॉ0 मोहम्मद आजम खान, डॉ0 अरीबुज़्ज़मा, डॉ0 मो0 शाहिद, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ0 सादिया यासमीन, चिकित्सक शाहिना शान, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ0 आरती व जेडकेएम पँचक्रमा हॉस्पिटल के संचालन डॉ0 अबु उमर सहित अन्य चिकित्सकों ने अपनो सेवाएं दी और मुफ्त में दवाइयां वितरित किया। स्वास्थ्य शिविर कैम्प में हृदय एवं शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ0 अब्दुर्रहमान मोजाहिद ने बताया की स्वास्थ्य रहने के लिए भोजन में नमक का सेवन कम करना चाहिए। खाने में हरी सब्जियों का अधिक मात्रा में प्रयोग करना चाहिए। तेल मसाले वाली चीज इस्तेमाल भोजन में कम करना चाहिए। खानपान में सावधानी बरतना चाहिए। और इसके अलावा मार्निगवाके भी नियमित करना चाहिए जिससे मनुष्य बिना दवा के स्वस्थ्य रह सकता है। उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए आयोजक मनेछा ग्राम निवासी नाज़िम मदरसा हाजी एजाज़ ने बताया कि दूर-दराज से आये भारी संख्या में मरीजो का इलाज कर डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क दवाइयां वितरित किया गया। शिविर कैम्प में निस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले सभी का धन्यवाद दिया। इस मौके पर हाजी जियाउद्दीन वाफीक अहमद मो0 राशिद तैय्यब मौलाना नावेद फ़ैज़ अहमद सकलैन इरफान अहमद अबु हुजैफा आदि लोगों ने सहयोग किया।

Related

news 124237537525776500

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item