शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कार भी दें

जौनपुर । सुइथाकला विकासखण्ड स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायमोहिउद्दीनपुर के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वाक्देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन  के साथ हुआ।  मुख्य अतिथि   खण्ड शिक्षा अधिकारी राज नारायण पाठक ने अपने उद्बबोधन में कहा कि मानव जीवन में  शिक्षा और संस्कार दोनों का महत्वपूर्ण स्थान है। बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देना जरूरी है।संस्कारों के निर्माण से हीं हमारी संस्कृति,परम्पराएं एवं मानव मूल्यों की रक्षा होती है। सस्कार के सृजन में  शिक्षकों के अलावां माता पिता और परिजनों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सम्प्रति पाश्चात्य संस्कृति के प्रवेश से हीं संस्कार का ह्रास हो रहा है जिससे समाज में सद्भाव,प्रेम और नैतिक गुणों का अभाव हो रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा.विजय बहादुर यादव ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ.अतुल प्रकाश यादव व अनिल यादव तथा डॉ भानु प्रताप राव,टी.डब्ल्यू.सी.अध्यक्ष रवीन्द्र भास्कर  ने सम्बोधित किया।  सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुस्कान, श्रेयांशी,चाँदनी,बेबी, श्वेता,खुशी एवं ज्योति ने सामूहिक लोक नृत्य एवं नाटक प्रस्तुतकर लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। दीपू,शिवम,शाहिद,दिवाकर गुप्ता, शिवांश एवं दिवाकर पाल द्वारा नृत्य एवं एकांकी की अनुपम प्रस्तुति की गयी।  संचालन लालमणि पाल एवं आगन्तुक अतिथि यों का आभार प्रधानाध्यापक उदय भान ने प्रकट किया।इस अवसर पर श्रीराम यादव,इशनारायन यादव,आर.एन. गुप्ता,हरेन्द्र गौतम,जे.पी. यादव,डॉ0 रणंजय सिंह,पंकज सिंह, एन.बी. सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

featured 1884724648275412640

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item