जीवन जीने के लिए गांधी के विचार जरूरी: अरविन्द

जौनपुर । गांधीविद सामाजिक कार्यकर्ता शशि तिवारी ने अपने गाँव सुजानगंज के भिखारीपुर कलाँ में बांकेलाल तिवारी स्मृति व्याख्यान श्रृखंला के तहत “ भारतीय किसान व गांधी नाम से एक समवाद संगोष्ठी का आयोजन  किया । जिसमें वरिष्ठ पत्रकार अरविंद मोहन और जयशंकर गुप्त ने गांधी जी के किसान आंदोलनों पर प्रकाश डाला । अरविंद ने गांधी जी द्वारा चलाए गए  चंपारन सत्याग्रह और तीन काठिया कानून के खिलाफ खड़ा किए गए आंदोलन के बारे में  वर्णन किया । उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार केवल पढ़ने या सुनने के नहीं बल्कि जीवन जीने के लिए जरूरी विचार हैं । कार्यक्रम में दिल्ली से आए सुशांत मिश्र  ने गांधी जी के विचारों की सार्थकता पर प्रकाश डाला और इस तरह के कार्यक्रम के गाँव स्तर पर आयोजित करने पर प्रशंसा की । अध्यक्षता कर रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख   कमला मिश्र ने बांकेलाल  के सच्चे गांधीवादी होने की बात पर जोर दिया । संचालक स्नातक  अखिलेश सिंह ने संचालन  किया । अज्जु दूबे, पूर्व आयुक्त गौरी शंकर सिंह ,पूर्व प्रमुख संतोष त्रिपाठी  प्रबंधक जय प्रकाश त्रिपाठी ,प्राचार्या डॉक्टर विनय त्रिपाठी , जिला पत्रकार संघके कोषाध्यक्ष राम दयाल द्विवेदी , यूथ कोंग्रेस अध्यक्ष सत्यवीरसिंह,  एनएसयूआई अध्यक्ष शिखर द्विवेदी , लाल उपाध्याय , डॉक्टर विनोद मिश्रा , डॉक्टर आरबी चैहान , डॉक्टर प्रमोद , झल्लुराम पटेल ,समाजसेवी लालजी तिवारी आदि उपस्थित रहे ।

Related

news 9088629169205680122

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item