प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ा रहा पान दरीबा वार्ड

जौनपुर। इस समय देश में फैले कोरोना वायरस को लेकर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बचाव, सावधानी के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील कर रहे हैं, वहीं नगर पालिका परिषद जौनपुर का एक वार्ड ऐसा है जहां के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। उक्त वार्ड पान दरीबा है जहां के सभासद सहित पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही खुलकर सामने आयी है। खालिसपुर क्षेत्र के लोगों के अनुसार उक्त वार्ड के मोहल्लों में जलापूर्ति के लिये एक ट्यूबवेल लगा हुआ है जिसके माध्यम से लोगों को पानी उपलब्ध होता है। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो ट्यूबवेल से लेकर घरों तक जलापूर्ति के लिये लगा पाइप लाइन जगह-जगह फट गया है जिसके चलते सड़क के किनारे, नाली आदि का गंदा पानी पाइप लाइन के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इसको लेकर कई सभासद सहित पालिका से की गयी लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। ऐसे में लोग स्वच्छ भारत अभियान के बाबत भी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं जिसकी सारी जिम्मेदारी हल्का सभासद, पालिका के अधिकारी व कर्मचारी हैं। लोगों ने जिलाधिकारी एवं उत्तर प्रदेश शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये इस विकट समस्या का समाधान करने की मांग किया है।

Related

news 148445694155919135

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item