अधिवक्ताओ और पुलिस के बीच झड़प , फरार हुआ हत्यारोपी


जौनपुर । दीवानी न्यायालय में आज पुलिस और अधिवक्ताओ के बीच जमकर बवाल हो गया , देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई , इस वारदात से पुरे कचेहरी परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया , मौके का फायदा उठाते हुए पेशी पर आया हत्या का एक आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया । इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया ,मौके पर एसपी, एसपी सिटी समेत भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है, उधर फरार आरोपी की तलास के लिए जिले की सीमाए सील कर दिया गया है ।
 मिली जानकारी के अनुसार नेवढ़ियां थाना क्षेत्र के कसियाही गांव का निवासी हत्यारोपी अनिल कुमार गौड़ को पुलिस कास्टेबल कोर्ट में पेश करने के बाद लॉकअप में ले जा रहा था , इसी उक्त कास्टेबल से किसी बात को लेकर अधिवक्ताओ में विवाद हो गया , देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गया । इसका फायदा उठाते हुए हत्यारोपी अनिल गौड़ फरार हो गया । मारपीट और पुलिस कस्टडी से मुल्जिम फरार होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया । सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार,एसपी सिटी अनिल कुमार,सी0ओ0 सदर नृपेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर लाइनबाजार सहित भारी मात्रा में फोर्स पहुंचकर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है । और पूरे जिले के इंट्री में सघन तलाशी लगा दी गयी है। पुलिस के अनुसार अनिल शातिर अपराधी है वह फतेहपुर जीआरपी का मुल्ज़िम था हाल ही में उसे ललितपुर से जौनपुर जेल शिफ्ट किया गया था । सुरक्षा के दृष्टिकोण से दीवानी न्यायालय का सभी गेट को बंद कर दिया गया,दीवानी कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत में नेवढ़िया थाना क्षेत्र के महेंद्र पटेल की 2017 में हुई हत्या की मुकदमे में पेशी पर आया था।न्यायिक अधिकारियों व पुलिसकर्मियों का कहना था सुनियोजित तरीके से आरोपी को भगाया जाना प्रतीत हो रहा है।बार अध्यक्ष से भी इस संबंध में वार्ता की गई और कहा गया कि यदि जांच में यह प्रकाश में आता है कि अधिवक्ता भी दोषी है तो कार्रवाई में बार सहयोग करे जिससे किसी गलत परंपरा की शुरुआत न होने पाए।न्यायालय की सुरक्षा व गरिमा का दायित्व बार व बेंच दोनों का है।यह भी बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश पर सभी गेटो पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं।कई बार इस संबंध में पुलिसकर्मियों को हिदायत भी दी गई कि अक्सर पुलिसकर्मी मोबाइल पर ही व्यस्त रहते हैं कभी भी कोई वारदात हो सकती है लेकिन पुलिसकर्मियों की लचर सुरक्षा व्यवस्था के कारण आरोपी भागने में सफल रहा। एसपी सिटी व अन्य पुलिसकर्मी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगे हुए हैं।नई बिल्डिंग के सामने हुई तू तू मैं मैं सीजेएम तिराहे तक हाथापाई में तब्दील हुई और आरोपी का बीच में फरार हो जाना,इन सब में किसकी क्या भूमिका है इसकी जांच चल रही है।उस पुलिसकर्मी के खिलाफ भी अधिवक्ताओं ने शिकायत किया कि वह अचानक लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया जिस पर सीजेएम ने एक अधिवक्ता से तहरीर देने को भी कहा लेकिन वह कहे कि इसको वकीलों ने सजा दे दी है। वकीलों का कहना था कि यह पुलिसकर्मी भी संदेहास्पद है किसकी ड्यूटी यहां से हटा दी जाए।

Related

news 139990271231741598

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item