बारातियों से भरी क्वॉलिस गाड़ी पलटी, आठ लोग घायल, दो की हालत गंभीर

 जौनपुर। मछलीशहर मड़ियाहूं मार्ग पर अरुआंवा गाँव के निकट बारातियों से भरी क्वॉलिस गाड़ी ओवरटेक के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क के बगल गड़े किलोमीटर के पत्थर से टकराकर पलट गई। जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।
             सोमवार साँय तेजीबजार के ब्राह्मणपुर से बरसठी थाना के बड़ेरी गाँव मे बारात आयी हुई थी। मंगलवार सुबह बारातियों की विदाई भी कर दी गई। बारातियों से भरी एक क्वॉलिस गाड़ी अभी अरुआंवा गाँव के निकट पहुँची थी कि ड्राइवर द्वारा एक बोलेरों गाड़ी को ओवरटेक का प्रयास किया गया इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण सड़क के बगल किलोमीटर दर्शाने के लिए लगे पत्थर से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पत्थर उखड़ गया और क्वॉलिस सड़क के बगल गड्ढे में पलट गई। गाड़ी के अंदर चीखपुकार मच गई। सड़क से गुजर रहे लोगो ने घायलों को किसी तरह वाहन में फँसे लोगो को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी मछलीशहर भिजवाया। वाहन में ब्राह्मणपुर गाँव निवासी सुदामा शर्मा 55, जटाशंकर मिश्र 60, धीरज मिश्र 18, सत्यम तिवारी 16, सुंदरम तिवारी 24, सुभाष मिश्र 52 और नैनी गाँव प्रयागराज निवासी अनुराग सिंह 23 और प्रकाश सिंह 22 सवार थे। सीएचसी में जहाँ छः घायलों का ईलाज किया गया वही सुदामा शर्मा व सुंदरम तिवारी की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Related

news 6329486620460150663

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item