कोरोना से निपटने के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने की अपील

जौनपुर। देश में कोरोनावायरस से बचाव के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों समेत समाज के लोगों से अपील की है। परिसर के बायो टेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर राम नारायण ने कहा कि यह समय घबराने का नहीं बल्कि समझदारी दिखाने का है. डब्ल्यूएचओ के साथ-साथ सरकार द्वारा जो भी दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं अगर उनका पालन समय से किया जाए तो निश्चित ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचा जा सकता। व्यवसायिक अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर मानस पांडे ने कहा कि यह वक्त व्यवसाय में लाभ हानि को समझने का नहीं है बल्कि मानव जीवन की रक्षा करने का है। आज पूरा विश्व के अनेक देश इस कोरोना वायरस से लड़ रहा है। यह लड़ाई तभी जीती जा सकती है जब हम लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने अपील की कि जो जहां है वही रहे तभी कोरोनावायरस के संक्रमण से समाज को बचाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर बहुत सारे कोरोना वायरस से संबंधित फेक मैटर सामने आ रहे है। कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी खबर फॉरवर्ड करने के पहले हमें उसकी सत्यता जांचना बहुत ही जरूरी है।हम भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करे और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें।

Related

news 9182786053864342317

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item