मंदिर के दरवाजे बंद रख की गई पूजा- अर्चना

जौनपुर। सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग के निकट श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मंदिर में यह पहला अवसर है जब चैत नवरात्र के दौरान मंदिर के दरवाजे बंद रख पूजा- अर्चना की गई हैं। मंदिर के पुजारी भगवती सिंह वागीश ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण मंदिर के कपाट बंद कर दिये है ।मंदिर में सिर्फ दो समय सुबह शाम ही आरती की जाती है और आरती करके मंदिर का गेट बन्द कर दिया जाता हैं।इस बार मंदिर में रामनवमी के दिन शतचंडी महायज्ञ का भी आयोजन नहीं होगा। उन्होंने सभी भक्तों से अपील की है कि वे घर में बैठकर ही माँ दक्षिणा काली की पूजा-अर्चना करें। हम सबको अपने साथ-साथ दूसरों की सेहत का भी ख्याल रखना है देश के हर नागरिक का दायित्व है कि सरकार के दिशा निर्देश को बंधन न समझें बल्कि इसका पूरी तरह पालन करें।संकट की इस घड़ी में सजग रहकर ही स्वस्थ रहा जा सकता है।कोरोना से बचाव में आपका घर पर रहना और सामाजिक दूरी ही सबसे जरूरी है। नवरात्र में नौ देवियों में काली जी का दिन कालरात्रि मंगलवार को है इस दिन दक्षिणा काली माँ की दर्शन-पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।इस बार श्रद्धालु भक्तगण घर से ही वीडियो कॉलिंग के द्वारा मां के श्रृंगार का दर्शन कर सकते हैं जिसका मो न.9838898282 हैं और पुजारी वागीश जी ने दक्षिणा काली माता से प्रार्थना किया है कि जल्द ही देश इस कोरोना वाइरस से मुक्ति मिले।मानवता के लिए यही श्रेष्ठ है कि सभी लोग व भक्त अपने घरों में ही देवी की उपासना करें और मां से विश्व कल्याण की प्रार्थना करें।

Related

news 4139975768812495087

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item