जमाखोरी पर लगाया जाय अंकुश
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_511.html
जौनपुर । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अवगत कराया गया है कि शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत घोषित लॉक डाउन के दौरान अन्य राज्यों में कार्य करने वाले प्रदेश के निवासी वापस अपने मूल जनपदों में जा रहे हैं। महामारी को फैलाने से रोकने हेतु यह आवश्यक है कि ऐसे व्यक्तियों को जनसामान्य से पृथक रखा जाए, उक्त के दृष्टिगत ऐसे व्यक्तियों को सीधे उनके घर ले जाने के स्थान पर धर्मशालाओं, हॉस्टलों इत्यादि में क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा वहां उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाए। उक्त स्थल पर उनके खान-पान इत्यादि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए उन्हें क्वॉरेंटाइन अवधि के उपरांत ही उनके गांव, निवास स्थलों पर जाने की अनुमति दी जाए। जनपद में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए तथा आवश्यक वस्तुओं की दरों का अधिकतम मूल्य जिलाधिकारियों द्वारा निर्धारित करते हुए ऐसी वस्तुओं की जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी पर अंकुश लगाया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईट-भट्टों को चालू रखा जाए तथा वहां कार्य कर रहे श्रमिकों हेतु खानपान एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था की जाए। जनपद में दवाओं की आपूर्ति की भी नियमित समीक्षा की जाए तथा दवाओं की आवश्यकता होने पर अविलंब प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को अवगत कराया जाए।

