गरीबों को वितरित किया गया खाना
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_808.html
जौनपुर। प्रयास कर 200 गरीब व असहाय परिवार को खाना दिया गया। यह कार्यक्रम आगामी 14 अप्रैल तक किया जायेगा। उक्त बातें विश्व हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने कही। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में कोई भी गरीब परिवार भूखा-प्यासा न सोने पाये, यही हमारी सोच है। आज की घड़ी में हम सभी लोगों को मानवता के नाते अपने आस-पास यह सुनिश्चित करें कि कोई भूखा न रहे। श्री कुशवाहा ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिये सरकार का यह सराहनीय कदम है जिसमें हम सब एक साथ मिलकर इस आपदा से मुक्त हों लेकिन मेरी चिंता थोड़ी अलग है। मेरे देश में ऐसे सैकड़ों परिवार हैं जो रोज कमाते हैं और खाते हैं। ऐसे में इस लॉक डाउन का उन पर क्या असर पड़ेगा, यह भी हम सभी को सोचना पड़ेगा। अन्त में उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की समस्या से जूझ रहे असहाय व गरीब परिवार यदि कोई देखता है तो बिना संकोच हमें अवगत करायें। सूचना देने के लिये हम सेवा में तत्पर हैं- आशीष कुशवाहा 9044887773, अमन जायसवाल 8604040430 एवं नौसाद अंसारी 8604040430।

