कार्यालय में नहीं आते विदेशी: सीएमओ

जौनपुर। जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां अनेक प्रयास किये जा रहे है, भीड़ न लगे इसके लिए पार्क और स्कूलों को बन्द दिया गया है लेकिन जिला अस्पताल में एण्टी रैबीन इन्जेक्शन लगवाने के लिए तथा एआरटीओ कार्यालय में फोटो खिचाने के लिए प्रति दिन लम्बी कतारे  लग रही है वहां भीड़ लग रही है लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के अधिकांश कार्यालयों में हाथ धोने अथवा सेनेटाइजर की  व्यवस्था नहीं की गयी है। श्हार के बाजारों में जाम लग रहा है और बाजारों में भीड़ लग रही है। तमाम निजी अस्पतालों में भी हाथ धुलवाने की व्यवस्था नहीं है। सीएमओ कार्यालय में बचाव की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां तक की कोई कर्मचारी मास्क तक नहीं लगाये नजर आया। सीएमओ डा0 रामजी पाण्डेय से इस बारे में पूछे जाने पर बड़े गर्व से कहा कि इस कार्यालय में कोई विदेशी नहीं आता इसलिए सेनेटाइजर और हाथ धुलवाने की व्यवस्था नहीं की गयी। स्वास्थ्य विभाग के मुखिया का यह सवाल सुनकर वहां मौजूद कई पत्रकार भौचक्के रह गये।

Related

news 6065628193246025664

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item