शराब की फैक्ट्री का भंण्डा फोड़ ,पांच गिरफ्तार

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। आबकारी विभाग व थाना पवारा   की संयुक्त टीम ने शराब बनाने की फैक्ट्री का भंण्डा फोड़ करते हुए भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने के उपकरण  बरामदकर पांच  शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामदशराब की कीमत पांच लाख बतायी गयी हैै। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर ने बताया कि  थानाध्यक्ष पवारा को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम महेशगंज कुड़रिया में अवैध देशी शराब की फैक्ट्री चल रही है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष पवारा मय टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर व आबकारी टीम के साथ ग्राम महेशगंज   में दबिश दी गयी तो अबैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंण्डा फोड करते हुए पांच शराब बनाने वाले   तस्करों को गिरफ्तार किया गया एवं भारी मात्रा में शराब  बनाने के उपकरण एवं शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में  अनिल कुमार पुत्र मेवालाल निवासी चकजयपालपुर थाना मुँगराबादशाहपुर , अरूण कुमार पुत्र जगदीश बहादुर निवासी कुड़रिया थाना पवारा , शिवकुमार पटेल पुत्र भाईलाल निवासी पूरे रामसहाय थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, आलोक पटेल पुत्र रातनसिंह पटेल निवासी चकहौदा थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज तथा  सत्यनारायण पटेल पुत्र भगवानदीन पटेल निवासी अमोध थाना पवारा है। मौके से एक प्लास्टिक के नीले रंग के कटे हुए ड्रम मे करीब 150 लीटर रंगीन तरल पदार्थ तथा  प्लास्टिक की 200 उस  की रंगीन तरल पदार्थ से भरी शीशी की 72 पेटी व 37 शीशी 200 रंगीन तरल पदार्थ से भरी हुई,  हरे रंग के प्लास्टिक के गैलन मे 15 लीटर तरल पदार्थ रंगीन , एक हरे रंग के 50 लीटरके गैलन में 50 लीटर केरामल एसेंस युक्त मिश्रित तरल पदार्थ  तथा  खाली शीशी प्लास्टिक की प्रत्येक 200 उस  1100 अदद 5 बण्डल ़ खुली 100, शीशी का   ढक्कन ,4 पैकेट व कुछ खुला ढक्कन जिसका वजन साढ़े तीन किलों  है।  शराब की शीशीयो की पैकिंग हेतु कागज का 44 अदद गत्ता । प्लास्टिक का हरे रंग का 50 लीटर धारिता का 19 अदद खाली गैलन । आर0ओ0 के पानी की खाली बोतल 45 बरामद हुई।’गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में   हुसैन मुन्तजर थानाध्यक्ष पवारा  एसआई जितेन्द्र बहादुर सिंह थाना पवांरा रहे।

Related

news 2767629141268129949

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item