डा. लालबहादुर सिध्दार्थ एक बार फिर सुर्खियों में

जौनपुर। समाजसेवा के मामले में हमेशा चर्चित रहने वाले डा. लालबहादुर सिध्दार्थ एक बार फिर सुर्खियों में आ गये है। उन्होने कोरोना महामारी के कारण देश में लागू हुए लाॅकडाउन के चलते रोजी रोटी की विकराल समस्या झेल रहे मजदूरो के मदद के लिए आगे आ गये है। उन्होने सोमवार को अपने पैतृक गांव बसारतपुर में सैकड़ो  परिवारों को राशन बांटा। खाने पीने का समान मिलते ही गरीबों चेहरे पर मुस्कान आ गयी।
जौनपुर व आसपास के इलाके में गरीब मरीजो का मुफ्त इलाज करके े उनके मसीहा बन चुके डा.लालबहादुर सिध्दार्थ भूखमरी के कगार पहुंचे गरीबों का मदद करने के लिए वाहनों पर आटा,चावल,दाल,मसाला और सब्जी लेकर उनके द्वार पर पहुंच गये। उन्होने राशन वितरण से पहले सोशल डिस्टेसिंग के लिए एक एक मीटर पर चुने का घेरा बनाया और पात्रों को मुंह ढ़कवाने के बाद अन्नदान किया। इस मौके पर उन्होने जनता से अपील किया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने अपने घरो में रहे तथा घर व आसपास साफ सफाई रखे। उन्होने सभी अश्वस्त किया कि घर से निकलने की जरूरत नही है। उनके खाने पीने का इंतजाम जिला प्रशासन,समाजसेवी संगठन व मैं करता रहूंगा।

Related

news 2523069493388924264

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item