बिजली कर्मचारियों ने दिया अपना एक दिन का वेतन

जौनपुर।  कोरोना जैसी महामारी से भारत ही नही पूरा विश्व परेशान है इस विकट परिस्थिति में प्रदेश के बिजली  कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किये बिना निर्बाध रूप से जनहित में  आपूर्ति जारी रखे हुए हैं। इसी बीच बिजली मजदूर पंचायत उ0प्र0 के सदस्यों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का भी साहसिक फैसला लिया है। इस संदर्भ में विधुत मजदूर पंचायत उ0प्र0 के प्रदेश उपाध्यक्ष आरके वाही  29 मार्च  को ऊर्जा सचिव, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन को पत्र सौंपा था कि बिजली  मजदूर पंचायत उ0प्र0 के सदस्यों का मार्च माह का एक दिन के वेतन की कटौती करते हुए उसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया जाय। इस सन्दर्भ में बिजली विभाग के अन्य कर्मचारी व अभियन्ता संगठनों ने भी ऊर्जा सचिव को पत्र लिखा था कि उनके सदस्यों का एक दिन का वेतन काटकर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया जाए जिस पर विचार करते हुए आज ऊर्जा सचिव ने प्रदेश के समस्त बिजली कर्मियों का एक दिन का वेतन कटौती कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का आदेश जारी कर दिया है। यह जानकारी विधुत मजदूर पंचायत उ0प्र0 संगठन के प्रांतीय मंत्री संजय यादव ने दिया।

Related

news 5255064822830216580

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item