भीड़ भाड़ वाले इलाके में सीसी टीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें

जौनपुर। अपर आयुक्त मंडल वाराणसी जीतेन्द्र मोहन सिंह ने मंगलवार को बदलापुर सम्पूर्ण समाधान दिवस दिवस के बाद उन्होंने तहसील का निरीक्षण करते हुए लम्बित मुकदमा,पट्टा,पुरानी पत्रावली,कम्प्युटरीकृत खतौनी,आम आदमी बीमा योजना, किसान सम्मान निधि रजिस्टर का निरीक्षण किया। अपर आयुक्त ने बताया कि सभी आर्डर बार कोड पर हो रहा है।इसके बाद वह बदलापुर थाना परिसर का निरीक्षण किया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव को कहा कि शासन की मंशा के मुताबिक अपराधियों पर रोकथाम करते हुए भय मुक्त समाज बनाने के लिए काम करें। यह भी कहा कि भीड़ भाड़ वाले इलाके में सीसी टीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें और इलाके के पेट्रोलपम्प स्वर्ण व्यवसायी सहित प्रयास यह हो कि सभी प्रतिष्टित दुकान सीसीटीवी कैमरा से लैस हो।आयुक्त ने ग्राम सुरक्षा समिति,लम्बित विवेचना,एच एस ऐक्टिव रजिस्टर, समाधान दिवस पर पड़े शिकायती पत्र,महिला उत्पीड़न,पीआई लिस्ट, आर्डर बुक, टाप टेन अपराधियों से सम्बंधित थाने के सब से बड़े अपराधी राहुल सिंह के बारे में जानकारी लिये।कहा कि बड़े अपराधियों पर पैनी नजर रखने के साथ ही क्षेत्र के छोटे बड़े प्रकरण को गंभीरता से लें ताकि कोई बड़ा अपराध न हो सके।विवादित जमीन पर होने वाली कुर्की की कार्यवाही के बारे में भी जानकारी लिया।फिर मालखाना, बैरक,और माल मुकदमाती का भी निरीक्षण किया और थाने में वर्षो से भारी संख्या में खड़ी वाहनों को देखकर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से कहा कि क्राइम मीटिंग में इसका प्रस्ताव रखकर निलामी किया जाय। इसके बाद फिर उन्होंने बदलापुर ब्लाक के मनरेगा,चौदहवां वित्त, बारहवा वित्त,किसान,दिव्यांग, विधवा पेंशन आदि पटल का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम अंजनी कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी गौरवेन्द्र सिंह,ऐडियो पंचायत राम अवध सहित आदि अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Related

featured 2873609102624037600

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item