भूखों को खाना खिलाने के साथ पानी पिलाया जा रहा है

जौनपुर। कोरोना वायरस को लेकर देश में लागू किये लॉक डाउन के दौरान जनपद के भूखों, पीड़ितों, जरूरतमंदों आदि तक पहुंचाने का कार्य निरन्तर जारी है। लोगों द्वारा बताये गये स्थानों पर पहुंचकर भूखों को खाना खिलाने के साथ पानी पिलाया जा रहा है। साथ ही आर्थिक मदद भी दी जा रही है। उक्त बातें विश्व हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने बीती रात भूखों को खाना खिलाने के दौरान कही। उन्होंने बताया कि अपने युवा साथी समाजसेवी अमन जायसवाल व नौशाद अंसारी के साथ वह क्षेत्रीय लोगों द्वारा सूचना देने पर भूखों को भोजन करा रहे हैं। साथ ही आर्थिक मदद भी की जा रही है। श्री कुशवाहा ने बताया कि हमेशा की बीती रात को नखास, हाइडिल के पास नैपुरा, सिटी रेलवे स्टेशन के बगल चांदपुर, पालिटेक्निक, वाजिदपुर तिराहा, अम्बेडकर तिराहा सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर सैकड़ों भूखों को भोजन कराया गया। श्री कुशवाहा ने बताया कि लोगों की इस सेवा कार्य में उनका सहयोग अमन जायसवाल व नौशाद अंसारी निरन्तर दे रहे हैं जिससे मेरा हौंसला बढ़ा हुआ है।

Related

news 431359433386564974

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item