यूनिटी बढ़ाएं तभी रहेंगे सुरक्षित : डॉ मनीष गुप्ता

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में परिसर के बायो टेक्नोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रो.मनीष गुप्ता ने कहा की कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए कि हमें अपने अंदर की इम्युनिटी को बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वायरस हमेशा उन लोगों को अपना शिकार बनाता है, जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। कोरोना वायरस के अलावा कई वायरस हमारे वातावरण में घूमते रहते हैं, जो मौका मिलते ही हमारे शरीर पर हमला करते हैं। अगर इन वायरस को ही खत्म कर दिया जाए तो हमारा शरीर तंदुरुस्त रहेगा। इस दौरान कोई वायरस हमला करता भी है तो इंसान उसका आसानी से सामना कर सकता है। दूसरा इससे बचने का तरीका है साफ-सफाई, लेकिन सफाई वैक्यूम क्लीनर से कीजिए। उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर एके श्रीवास्तव ने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए अगर जरूरी हो तो मास्क लगाकर घर से बाहर निकले और अपने कमरों की सफाई दिन में दो बार पानी में नमक डालकर करें नमक से कई वायरस खुद ही मर जाते हैं। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और विश्वविद्यालय के सह मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील कुमार कहा कि घर की लक्ष्मण रेखा का पालन कर हम सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल देकर उन्हें पढ़ाई में अधिकतम व्यस्त रखने का प्रयास विश्वविद्यालय के शिक्षक कर रहे हैं, ताकि वह घर से बाहर ना निकले और सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के साथ-साथ सरकार द्वारा जो भी दिशा -निर्देश जारी किए जा रहे हैं अगर उनका पालन समय से किया जाए तो निश्चित ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचा जा सकता।

Related

news 753821991231127554

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item