मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में दी गई टी.बी. रोग से बचाव व उपचार की जानकारी

 जफराबाद। रविवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जफराबाद पर केन्द्र प्रभारी डा. रवि यादव द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रवादी चिन्तक एवं अ.प्रा. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रेमचन्द्र प्रजापति द्वारा फीता काट कर किया गया। इस मेलें में टी.बी. हास्पिटल से आई डाट्स टीम के चिकित्सकों ने लोगों को टी.बी. रोग के लक्षणों से परिचित कराते हुए इसके रोगियों की खोज करने तथा टी.बी. रोग से बचाव एवं उसके उपचार के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। फाइलेरिया रोग के उपचार व उससे बचाव की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. रवि यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 2 फरवरी से प्रत्येक रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का सतत आयोजन इस स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा। उन्होंने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य है कि नगरीय एवं ग्रामीण जनों को आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम के द्वारा टी.बी., मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, संचारी रोग, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग, डायरिया व निमोनिया के रोकथाम एवं उपचार की जानकारी देना, गर्भावस्था, प्रसवकालीन परामर्श तथा सेवाओं के विषय में जानकारी देना एवं उन्हें प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में आमंत्रित कर उनका निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवा मुहैया कराना तथा कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर उनके उपचार हेतु समुचित कार्रवाई किया जाना है। उन्होंने बताया कि रविवार को आयोजित इस मेले में आये 140 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा दी गई और 9 लाभार्थियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाया गया तथा 8 गर्भवती व 9 कुपोषित बच्चों की जांच की गई। इस मौके पर सामुदायिक केन्द्र नेहरू नगर के प्रभारी डा. पंकज पवन, डा. आर.डी.पाल, डा. बैजा, धीरज उपाध्याय फार्मासिस्ट, जमील अहमद, डाट्स के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर विकास सिंह, पैथोलॉजी के दिलीप श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर गायत्री देवी, पत्रकार बृजनन्दन स्वरूप, आनंद निषाद, नितेश बरनवाल, एएनएम मंजूलता साहू, बीना,चन्द्रबाला, अशरफ अली, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्री स्मिता देवी, मीना प्रजापति, शीला, ममता गुप्ता, किरन बाला गिरी, पूनम देवी, वन्दना निषाद, पूर्णिमा जायसवाल, मिन्ता देवी, लता देवी, सुमन, ऊषा मौर्या आदि मौजूद रहे।

Related

news 4672111320460091509

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item