छह हजार मुसहर परिवारो में वितरित किया गया खाने पीन को समान

जौनपुर। कोरोना नामक महामारी के बाद देश में लागू हुए लाॅकडाउन के बाद मुसहरो,आदिवासियों समेत अन्य छोटे तबको के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। काम न मिलने के कारण इन लोगो के सामने भूखो मरने की नौबत आ गयी है। ऐसे में इन लोगो की मदद में जिला प्रशासन,समाजसेवी संगठन,व्यापारी समेत सक्षम लोग सामने आ गये है। सभी लोगो की मदद से आज जिले के छह हजार परिवारों को खाने पीने का समान उनके घरो पर पहुंचाया गया।
 कोरोना वायरस नामक महामारी ने पूरे दुनियां में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इसके बचाव का मात्र एक रास्ता है सोशल डिस्टेसिंग। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री ने पूरे देश को लाॅकडाउन कर दिया है। लागडाउन के कारण प्रतिदिन कमाने खाने वालों को खाने के लाले पड़ गया है। फाकाकशी कर रहे इन लोगो का दर्द जब शासन प्रशासन तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री ने ताबतोड़ कई निर्णय लेते हुए उनका पेट भरने का इंतजाम करना शुरू कर दिया। इधर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कई समाजसेवी संगठन व जागरूक जनता के सहयोग से उक्त राहत सामग्री पैकेट में 5 किलो ग्राम आटा, 2 किलोग्राम चावल, 1 किलो ग्राम अरहर दाल, 1 किलोग्राम चीनी, 1 किलो ग्राम नमक, 10 पैकेट बिस्कुट, 200 ग्राम सरसों तेल रखा गया है। 27 मार्च 2020 को जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों एवं संस्थाओं द्वारा धनराशि दान की गई है। जिसमें ठेकेदार विद्युत भाग राकेश कुमार दुबे निवासी मियांपुर द्वारा 20000 का योगदान, प्रांतीय मंत्री विद्युत मजदूर पंचायत संजय यादव द्वारा 20000 , लायंस क्लब के गवर्नर टीम के डॉक्टर क्षितिज शर्मा द्वारा 20000 का योगदान, उद्योगपति पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अशोक सिंह द्वारा 50000 का योगदान, हरि प्रकाश मिश्रा पुत्र लक्ष्मीकांत मिश्रा निवासी पंचायत आरा जौनपुर द्वारा 50000 का योगदान, जेसीआई क्लासिक के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता द्वारा 40000 का योगदान, रोटरी क्लब के द्वारा 50 पैकेट चाहत सामग्री का योगदान किया गया है। इसी प्रकार 28 मार्च को दीवान यातायात, नारायण सिंह द्वारा 21000 का योगदान, लायंस क्लब जौनपुर में द्वारा 20000 का, प्रबंधक कृषक इंटर कॉलेज थाना गद्दी, अमित कुमार सिंह द्वारा 50 पैकेट राहत सामग्री और रोटरी क्लब द्वारा 50 पैकेट राहत सामग्री के साथ 1 कुंतल चावल व 50 किलोग्राम गेहूं का योगदान किया गया है।  बनाकर छह हजार मुसहर परिवारो में वितरित किया गया।

Related

news 3556309155708602467

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item