जेल में बंद कैदी बन रहे है मास्क,बांटा जा रहा बंदियों को

जौनपुर। जनता कफ्यू के दरम्यान डीएम एसपी जिला कारागार पहुंचकर जेल के भीतर साफ सफाई,दवाई और खाने पीने की व्यवस्था का जायजा लिया। सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर डीएम ने पूरे जेल परिसर को सैनिटाइज करने का आदेश दिया है। लेकिन जेल के भीतर से अच्छी खबर भी आयी है। जेल में बंद कुछ ट्रेण्ड कैदियों द्वारा मास्क बनाकर दो सौ कैदियों को बांटा गया है।
डीएम एसपी आज सूबह से ही जिले में भ्रमण कर रहे है। ये लोग जनता कफ्यू का जायजा लेने के बाद अचानक जिला जेल का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गये। डीएम ने बताया कि जेल के भीतर खाने पीने की मुक्कम व्यवस्था,पूरे जेल परिसर को सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है। साथ यहां पर करीब 12 कैदी बंद है सबकी स्वास्थ्य की चेकिंग कराया जा रहा है। बाहर से आने वाले कैदियों की जांच पड़ताल के बाद ही जेल में दाखिल होने का आदेश दिया गया है। डीएम ने बताया कि जेल बंद कुछ प्रशिक्षित कैदियों के माध्यम से मास्क बनवाया जा रहा है इनके द्वारा बनाया गया दो कैदियों का मास्क बांटा गया है बाकी निर्माण होने के बाद बांट दिया जायेगा।


Related

news 1114823803360665650

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item