प्राथमिक विद्यालय शेरपुर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

 शाहगंज, जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरपुर का वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर शुभारंभ कि। साथ ही बेहतर शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने अभिभावकों से भी कहा कि जब आप शिक्षा के प्रति जागरूक होंगे तभी तो देश उन्नति करेगा। विशिष्ट अतिथि अखण्ड प्रताप यादव ने सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने विद्यालय के मेद्यावी छात्र छात्राओं को शाबाशी देते हुए पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि इस युग में प्रत्येक व्यक्ति की पहचान उसकी शिक्षा से की जाती है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक शिक्षको के साथ गांव व क्षेत्र के लोगों के सहयोग से ही लगातार वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम संचालक डॉ. वीरेंद्र कुमार यादव नें किया। प्राथमिक विद्यालय की प्रबन्ध समिति व शिक्षकों द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अध्यापक विजय कुमार यादव, सुरेश कुमार यादव, अरुण कुमार, अनिता यादव, किरण गुप्ता, अजय भारत सिंह, मोइनुद्दिन नें सभी आभार प्रकट किया। इस मौके पर सभाजीत यादव, नियाज अहमद, मेवालाल यादव, राजबहादुर यादव, जय प्रकाश यादव, राकेश सिंह, सूबेदार यादव, आलोक यादव, चंद्रमणि यादव, रणबहादुर, प्रशान्त, विरेंद्र सिंह कें साथ साथ तमाम अभिभावक उपस्थित रहे।

Related

news 2263918164214078393

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item