साइबर अपराधियों पर पुलिस रोक लगाने में नाकाम

जौनपुर।  साइबर अपराधियों पर पुलिस रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है। फिर एक युवक की गाढ़ी कमाई के 1.49 लाख रुपये साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से ऑनलाइन उड़ा लिए। पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। केराकत कोतवाली क्षेत्र के नुआंव गांव निवासी प्रवीन कुमार सिंह चंदवक थाना क्षेत्र के बरामनपुर गांव स्थित कोणार्क ब्रांड सीमेंट शेड बनाने वाली यूएएल कंपनी में नौकरी करते हैं। उनके मुताबिक उनका स्टेट बैंक की चंदवक व आइसीआइसीआइ बैंक की सिगरा (वाराणसी) शाखा में बचत खाता है। शनिवार को उनके स्टेट बैंक के खाते से तीन बार में एक लाख रुपये और उसी समय आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा के खाते से पांच बार में 49 हजार रुपये का अवैध ट्रांजक्शन कर उड़ा लिए गए। भुक्तभोगी के मोबाइल फोन पर रुपये की कटौती का मैसेज आया तो वह हक्का-बक्का रह गया। पीड़ित ने फौरन एसएसपी क्राइम ब्रांच की साइबर अपराध सेल की हेल्पलाइन से संपर्क कर ऑनलाइन रुपये गायब करने की शिकायत की। पीड़ित ने इसकी लिखित सूचना चंदवक थाने में भी दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related

news 1432395675077496064

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item