पति को तलाश करती मुंबई से आई युवती

जौनपुर। रामपुर  गंधौना (मनापुर) गांव में एक ब्राह्मण परिवार के घर रविवार को मुंबई से आई अल्पसंख्यक वर्ग की युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया। वह परिवार के युवक पर मुंबई में कोर्ट मैरेज करने के बाद उसे छोड़कर भाग आने का आरोप लगा रही थी। पुलिस के हस्तक्षेप करने पर शांत हुई युवती एक सप्ताह बाद कोर्ट मैरेज के कागजात लेकर आने की बात कहकर वापस लौट गई। पति को तलाश करती आई युवती गांव में पूछने के बाद घर में घुसने लगी। पति के स्वजनों ने उसे घर में घुसने से रोक दिया तो वह हंगामा करने लगी। सूचना मिलने पर जमालापुर पुलिस चौकी प्रभारी पहुंच गए। युवती का कहना था कि वह किदवई रोड, शास्त्री नगर, मुंबई की रहने वाली है। उसका दवा सप्लाई का व्यवसाय है। इसी दौरान उसका परिचय मुंबई में रहने वाले उक्त परिवार के युवक से हुआ। नजदीकी बढ़ने पर गत वर्ष 16 अप्रैल को दोनों ने कोर्ट मैरेज कर बतौर पति-पत्नी रहने लगे। आरोप लगाया कि छह महीने पूर्व स्वजन के बहकावे में आकर उसका पति उसे छोड़कर भाग गया। मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास करने पर काल रिसीव नहीं करते। तब मजबूर होकर तलाश करते हुए उसे घर तक आना पड़ा। चौकी प्रभारी ने युवती से कोर्ट मैरेज के कागजात दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा सकी। तब समझाने पर उसने एक सप्ताह बाद कागजात लेकर आने की बात कही। यह प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related

news 6885723870015912304

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item