भूखों को भोजन वितरण कराना मानवता की मिसाल

जौनपुर। संकट की इस घड़ी में गरीब और असहाय लोगों को मदद करने के लिए जहां सत्ताधारी दल सहित समाजसेवी संस्थाओं और लोग आगे आ रहे है। पुलिस प्रशासन भी भूखों को भोजन देकर उनके कष्ट को कम करने का प्रयास कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन के तहत गरीब ,असहाय व निराश्रित लोगों के बीच में भोजन का पैकेट बनवा कर सिकरारा थाने इंस्पेक्टर  विनय प्रकाश सिंह  के साथ समाध गंज,  गुलजारगंज बीबीपुर , प्रतापगंज अभिशाप अनुसार बस्ती ,सिकरारा मुसहर बस्ती के लोगों में भोजन का पैकेट वितरण कराया ।  भोजन वितरण में कोषाध्यक्ष घनश्याम यादव, रमेश पांडे का एवं उनके हमराही लोगों का भी  योगदान रहा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के सभी वर्ग आकर   भूखों को भोजन वितरण कर मानवता की मिसाल पेश करें।
विश्व हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने बीती रात भूखों को खाना खिलाने के दौरान कहा कि लोगों द्वारा बताये गये स्थानों पर पहुंचकर भूखों को खाना खिलाने के साथ पानी पिलाया जा रहा है। साथ ही आर्थिक मदद भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि  अमन जायसवाल व नौशाद अंसारी के साथ वह क्षेत्रीय लोगों द्वारा सूचना देने पर भूखों को भोजन करा रहे हैं। साथ ही आर्थिक मदद भी की जा रही है।   नखास, हाइडिल के पास नैपुरा, सिटी रेलवे स्टेशन के बगल चांदपुर, पालिटेक्निक, वाजिदपुर तिराहा, अम्बेडकर तिराहा सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर सैकड़ों भूखों को भोजन कराया गया।  जेसीआई   का सेवा कार्य बदस्तूर जारी है। मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ के आह्वान पर समस्त शाखाओं द्वारा जगह-जगह पहुंचकर जरूरतमंदों को आटा, चावल, दाल, नमक, मसाला, सरसो का तेल, सब्जी आदि दिया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों के लिये बिस्कुट, नमकीन, टाफी आदि देने का काम किया जा रहा है।   मंगलवार को  अध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ, सचिव हाफिज शाह, नजरे अहमद सहित तमाम सदस्य सिटी रेलवे स्टेशन के बगल चांदपुर गांव गये जहां पिछले कई दिनों से फंसे बिहार के 22 मजदूरों को उपरोक्त राशन सामग्री दिया। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या के लिये तत्काल आवाज देने की बात भी कही। पदाधिकारीद्वय ने कहा कि लॉक डाउन के चलते लोगों के समक्ष काफी समस्या उत्पन्न हो गयी है लेकिन अधिकांश लोगों तक पहुंचकर उनकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। मुंगराबादशाहपुर विकास क्षेत्र के मुंगरडीह ग्राम निवासी व   एवं मनोनीत सभासद संतोष मिश्रा द्वारा बीते चार दिनो से लगातार सुबह शाम गरीब परिवारों को भोजन कराया जा रहा है  ।  मिश्रा द्वारा पहले ही दिन से गरीब परिवारों को राशन,हरी सब्जी, तेल, मसाला और शुद्ध पेयजल का वितरण किया गया । बीते चार दिनो से गरीब लोगो को दोनों समय भोजन कराया जा रहा है ।  मिश्रा ने बताया कि जब तक लाकडाउन रहेगा मै गरीबो को भोजन करा कर उनकी सेवा करता रहूंगा। इस दौरान अन्य स्थानों से आने वाले लोगों का विशेष भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है । उन्हे भोजन के साथ ही शुद्ध पानी की बोतल और स्नैक्स भी प्रदान किया जा रहा है ।  सहयोग में शंकर मोदनवाल ,पंकज सिंह ,अशोक जायसवाल ,धर्मेंद्र उमरवैश्य ,लक्ष्मी मोदनवाल,सेराज सिद्दिकी ,मस्त राम ,जंगाली हलवाई आदि लगे हुए हैं।

Related

news 4676539090232778220

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item