शहर में चलता रहेगा सेनिटाइजिग: ईओ
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_390.html
जौनपुर। जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाये जा रहे लाक डाउन के तहत नगर पालिका परिषद सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को लगातार मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है। इसके तहत जहां शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है वहीं मोहल्लों एवं सड़कों सेनेटाइज करने का काम भी किया जा रहा है। जिससे बीमारियों पर नियत्रंण लग सके। इस काम के लिए नगर पालिका कर्मचारियों के साथ ही दमकल विभाग से भी सहायता ली जा रही है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि विगत दिनों जहां कलेक्ट्रेट, लाइन बाजार,कोतवाली आदि क्षेत्रों में सेनेटाइजिग का कार्य कराया गया था वहीं सिपाह चाचकपुर वार्ड तथा रास मण्डल गुरूद्वारा रोड पर सघन सेनेटाइज के कार्य को अंजाम दिया गया। उन्होने बताया कि अन्य मोहल्लों को भी बीमारियों से बचाने के लिए नगर पालिका गंभीरता से विचार कर रही है और जल्द ही सेनेटाइज का काम शुरू कराया जायेगा। उन्होने शहर के नागरिकों से अपील किया है कि कूड़े समय से निर्धारित स्थल पर फेकें और जहां गन्दगी मिले तो अवगत कराये।