शिक्षकों, विद्यार्थियों से DIOS ने की यह अपील |
https://www.shirazehind.com/2020/03/dios.html
जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये इलाज से ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों व आमलोगों से गरीबों को हर संभव मदद करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद इसका वायरस मैग्नेट की तरह दूसरे व्यक्ति से चिपक जाता है। वहीं, किसी कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों से बात करने पर उसका मुंह से निकले पानी की बूंद (ड्रॉपलेट) के कारण आपके शरीर में वायरस संक्रमित होता है। बातचीत के दौरान लोगों से दूरी बनाकर रखें। मुंह पर मास्क जरूर लगाकर रखें। वायरस का वजन भारी होने के कारण यह हवा से नीचे गिरता है. चादर व अन्य दूसरी खुरदुरी सतह पर इसका जीवन आठ घंटे तक रहता है। वहीं शीशा जैसे चिकनी सतह या प्लास्टिक पर यह दो से तीन दिन तक जीवित रहता है।
उन्होंने बताया कि घर व बाहर लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर खड़ा रहना है। किसी से बातचीत करें तो मुंह पर मास्क लगाकर करें। लोगों से हाथ नहीं मिलाएं। घर में घुसने से पहले आधा मिनट तक हाथ को साबुन से रगड़ कर धोना है। कहीं बाहर से आएं तो दरवाजा को हाथ की बजाय अपनी कोहुनी से खोले. घर पर भी अपने आप को सुरक्षित रखें, पांच से अधिक लोग एक साथ नहीं बैठे। बच्चों को गोद में लेने से पहले हाथ में सैनिटाइजर जरूर लगाएं। शरीर के अन्य हिस्से को संक्रमण से बचाने के लिये कपड़ा पहनें। जिला प्रशासन पूरी तन्मयता से आम लोगों की मदद के लिए लगा हुआ है और आप से भी निवेदन है कि आप भी अपने आस—पास के गरीबों को भूखे न सोने दें।

