कोरोना के भय से पलायन न करे : विजय तिवारी
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_651.html
जौनपुर। प्रदेश के विभिन्न शहरों से महानगरों में रोजी रोटी के लिए गए बन्धु जो कोरोना वायरस के भय से वहां से पलायन कर रहे हैं उन लोगों से प्रदेश अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने पलायन नही करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें राज्य सरकार पर पूरा भरोसा करना चाहिए। सरकार उनकी हिफाजत करने तथा उनके खाने पीने की व्यवस्था करने के लिए कटिबद्ध है।
विजय प्रताप तिवारी ने कहा कि पलायन करना उनके तथा उनके परिवार देश के लिए घातक हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह समय बहुत संकट का है इसमें जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आत्मघाती होगा। उन्होंने लोगों से डरने की बजाय गाइडलाइन का पालन करने तथा सरकार का सहयोग करने की अपील की है।

